एलजेपी को नही मिला कोई सीट
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना के होटल चाणक्य में आयोजित प्रेस कांन्फेंस में एनडीए गठबंधन के सीटो का एलान करते हुए कहा, गठबंधन में सीटो की बात पहले पक्की हो चुकी है, बिहार में जेडीयू 122 तो बीजेपी 121 सीटो पर चुनाव लड़ेगी। हम को जेडीयू के हिस्से से सात सीटे दी गई है, बीआईपी को बीजेपी अपने हिस्से से चुनाव लड़ने के लिए सीट देगी। दोनो दलो के बीच चुनाव लड़ने के लिए क्षेत्र भी तय कर लिए गए है, जिसकी घोषणा दो-तीन दिनो में कर दी जाएगी। आयोजित संवददाता सम्मेलन में बीजेपी के बिहार संगठन प्रभारी भूपेन्द्र यादव, बिहार के चुनाव प्रभारी और मुंबई के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीश, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, ललन सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चैधरी मौजूद थे।