बोले जेडीयू नेता केेसी त्यागी
एनडीए में भी सीटो में फंसे पेंच नही सुलझ रहा है, लेकिन वही जेडीयू केे महासचिव केसी त्यागी ने पटना में मंगलवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, एनडीए में सीटो को लेकर कोई पेंच नही है, और बिहार में जेडीयू का गठबंधन बीजेपी के साथ है, चिराग जी क्या बोलते है, उससे जेडीयू को कोई फर्क नही पड़ने वाला है, एलजेपी को 25 ज्यादा सीटे नही दी जा सकती है, क्योंकि एनडीए में कई नए लोग भी आए है, केंद्र में एनडीए के साथ लोजपा है औेर बिहार में नीतीश सरकार है।