बोले डिप्टी सीएम सुशील मोदी
बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने पटना में गुरुवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, एलजेपी बिहार चुनाव में एनडीए का हिस्सा नही है, एलजेपी कहने के लिए तो बहुत कुछ कह रही है, लेकिन चुनाव में दो-तीन सीट जितकर भी ले आए तो बहुत बड़ी बात होगी। एक सवाल पर मोदी ने कहा, चुनाव में अगर बीजेपी ज्यादा सीटे ले आती है तो भी बिहार के सीएम नीतीश कुमार होंगे, इसमें कोई संदेह नही। क्योंकि बिहार में बीजेपी का जेडीयू के साथ पुराना रिश्ता है।