बोले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को बगहा, समस्तीपुर, मोतिहारी, और छपरा में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा, बिहार में फिर सिंहासन हथियाने के लिए डबल युवराज मैदान में उतर गए है, एक तरफ लोकतंत्र है तो दूसरी ओर परिवार वाद का गठबंधन है, पहले चररण के चुनाव में एनडीए को भारी समर्थन मिला है, इसलिए विपक्ष के लोग बौखला गए है, और विपक्ष जनता के बदले सिर्फ परिवार को समझते है, पहले मां अपने बेटे को कहती थी, बेटा घर से बाहर मत निकलो, नही तो लकड़ सुंधवा उठा ले जाएगा। लालू राज में लोगो में काफी भय था, अपहरण करने वाले गिरोह सक्रिय थे, बेटे-बेटियो की इज्जत खतरे में थी, रंगदारी के कारण बिहार में आए कई कंपनिया भाग गए, लेकिन नीतीश सरकार आने के बाद लोग रातो में चैन से सो रहे है, बेखौफ धरो से बाहर निकल रहे है, फिर ये दोनो युवराज जंगलराज वासली के लिए हाथ मिले लिए है, युपीए की सरकार नीतीश सरकार को 5 सालो तक काम नही करने दिया, पहले चरण में हार के बाद जंगलराज के युवराज अपने कार्यकर्ता पर हमला करने लगे है, चुनाव में एक तरफ डबल इंजन की सरकार तो दूसरी ओर डबल युवराज खड़े है, पुलवामा में जो कुछ हुआ वह देश के लोगो से छिपा नही है, पाकिस्तान के कबूलनामे के बाद सबूत गैंग यानी दिल्ली के युवराज बेनकाब हो गए है, यूपी के चुनाव में भी दो युवराज मिले थे, हश्र क्या हुआ देश की जनता जान रही है, केंद्र ने गरीबो गरीबो के लिए अनाज का भंडार खोल दिया है, मां छठ करो, तेरा बेटा दिल्ली में बैठा है, यह कुर्सी्र मां तुमने दी, चिंता मत ककरो छठ तक मुपत में अनाज मिलेंगे। मोदी ने कहा, देश के लोगो ने मुझे पीएम बनाया है, किसी गरीब को भूखे नही रहने दिया जाएगा।