उसी दिन चुने जाएंगे नेता
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अवास पर शुक्रवार को एनडीए की अह््म बैठक हुई, बैठक में एनडीए के सभी बड़े नेताओ ने भाग लिया, बैठक में नए मंत्रीमंडल के स्वरुप पर विस्तार से चर्चा हुई, और बैठक में आए सभी सभी दलो के नेताओ से सरकार गठन के प्रक्रिया पर बाते हुई, दीपावली बाद कैबिनेट की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिए गए, बैठक में पुराने विधानसभा को भंग कर नए विधान सभा के गठन पर विचार किया जाना है।