बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ
मुंबई दौरे पर आए उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ बुधवार को फिल्म जगत के कई बड़ी हस्तियोे सेे मिलने के बाद पत्रकारो सेे कहा, यूपी मेें एक ऐसा व्श्विस्तरीय फिल्मसिटी का निर्माण होेगा, जहा वाॅलीबुड केे लोेेगो को एक नया मौका मिलेेगा। मुंबई की फिल्मसिटी अपने हिसाब से काम करेगी। यूपी में कोई कलाकारो के साथ भेदभाव नही होगा। और यूपीी वल्र्ड क्लास का फिल्म सिटी बनाएंगे। सभी को एक समान सुरक्षा प्रदान की जाएगी। शिवसेना नेता संजय राउत के बयान पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा, फिल्मसिटी कोई पर्स नही, जो चाहे जहा उठाकर ले जााए, मुंबई आए है तो हम किसी से कुछ छिन नही रहे है। मुंबई में जो फिल्मसिटी है, वह यथावत रहेगी।