700 वोटरो पर होगा एक बूथ
राज्य निर्वाचन आयोग ने बिहार में जल्द पंचायत चुनाव कराने का संकेत दिया है, आयोग के संकेत के बाद बिहार में पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। आयोग की माने तो बिहार में पंचायत चुनाव छह पदों के लिए कराए जाएंगे। इनमें मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों के पद शामिल हैं। राज्य में 8387 ग्राम पंचायतों के मुखिया पदों के लिए आम चुनाव कराए जाएंगे। वहीं, 8387 सरपंच पदों के लिए भी चुनाव होना है, जबकि वार्ड सदस्य के 1,14,667 पदों और पंच के 1,14,667 पदों के लिए उम्मीदवार चुनें जाएंगे। पंचायत समिति के 11,491 और जिला परिषद सदस्य के 1161 पदों के चयन के लिए मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। बिहार में पंचायत चुनाव, 2021 में होना है, 700 मतदाताओं पर एक बूथ का गठन होना है। जबकि विधानसभा आम चुनाव में एक हजार मतदाताओं पर एक बूथ बनाए गए है, राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार ने ग्रामीण इलाकों में होने वाले इस चुनाव को लेकर बूथों के गठन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। ईवीएम से आम चुनाव कराए जाने को लेकर पंचायतीराज विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। विभाग ने ईवीएम से पंचायत चुनाव कराए जाने को लेकर सैद्धांतिक सहमति दे दी है और इस प्रस्ताव को मंत्रिपरिषद की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। मंत्रिपरिषद की स्वीकृति के बाद आयोग द्वारा ईवीएम से चुनाव को लेकर तैयारी शुरू की जाएगी। आयोग के सूत्रों ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर वार्डवार मतदाता सूची के विखंडन का कार्य जारी है। सभी जिलों को आयोग ने निर्देश दिया है कि वे वार्डवार मतदाता सूची का विखंडन कर आयोग को इसकी सूचना उपलब्ध कराएं। अप्रैल-मई, में पंचायत चुनाव होना है, वरीय अधिवक्ता दिनेश राउत, विमल सिंह, अजय यादव रजनीकांत यादव, संतोष यादव और राहुल कुमार ने पंचायत की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा, आयोग ने सही समय पर चुनाव के संकेत दिए है, चुनाव के संकेत मिलते प्रखंड मुख्यालय में अधिकारियों की बैठके शुरु हो गई है। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर बीएलओ की भी बैठक हुई है।