ईडी का दरभंगा कें पीएफआई अड्डे पर छापा

0
560

ग्रामीणों ने गए अधिकारियो को घेरा
पीएफआई एक आतंकवादी संगठन है, और बिहार के दरभंगा और पूर्णिया शुरु से आतंक का गढ़ रहा, वहा कई वार एनआई अधिकारियों के छापे पड़ चुके है, खुफिया इनपुट के आलोक में ईडी के कई अधिकारियों ने गुरुवार को एक साथ दरभंगा, कोलकता और पूर्णिया में छापेमारी की, दरभंगा के सिंधवाड़ा, के शंकरपुर गांव में अधिकारियों ने मो0 सनाउल्लाह के घर पर छापेमारी की तो सनाउल्लाह भाग निकलने में कामयाब हो गए, ईडी सूत्रो की माने तो सनाउल्लाह पीएफआई का जिलाध्यक्ष है और उसने शाहीन बाग चल रहे सीसीए और एनआरसी आंदोलन के लिए फडिंग किया था, ईडी का पूर्णिया औैर कोलकता में अभी भी छापेमारी चल रही है। छापेमारी कर लौट रहे 6 सदस्यीय अधिकाारियों को सिंधवाड़ा के शंकरपुर गांव के ग्रामीणो ने घेर लिया और अधिकारियों से सीजर लिष्ट देने की मांग कर रहे थे, लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ग्रामीण शांत हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here