आरा शहर के बड़े व्यवसायी तथा भाजपा नेता प्रेम पंकज के स्टॉफ को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद गुड्डू मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ा। गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से गुड्डू को कोईलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे आरा रेफर कर दिया गया।
सूत्रो के अनुसार गुड्डू रिकवरी कर लौट रहा था तभी बदमाशों ने उसे कोईलवर के झलकुनगर मोड़ के पास गोली मार दी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार लूट की बात भी सामने आ रही है। अब पुलिस गोली लगने से घायल हुए गुड्डू के होश में आने का इंतजार कर रही है, जिसके बाद ही सारी बात सामने आ पाएगी।