आरजेडी से छिटक चुके है बिहार के यादव

0
765
chandrika

बोले लालू के समधी चंद्रिका यादव
राजद सुप्रीमो लाालू यादव के समधी चंद्रिका यादव ने पटना में मंगलवार को आरजेेडी पर हमला बोलते हुए कहा, आरजेडी नेता लालू में अहंकार है, छपरा जो कभी आरजेडी का गढ़ माना जाता था, वहा विधानसभा चुनाव में आरजेेडी काो अपनी औकात का पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में राज्यभर के यादवों का समर्थन एनडीए को मिलेगा। उन्होंने कहा कि बिहार के पढ़े-लिखे और समझदार यादव पहले ही लालू प्रसाद और उनकी पार्टी से किनारा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के प्रत्याशियों को लोकसभा चुनाव में भी इस समाज के लोगों का समर्थन मिला था। अब तो अधिसंख्य यादव जाति के लोगों का लालू परिवार से मोहभंग हो गया है। एक सवाल पर उन्होंने संकेत दिया उनकी बेटी एश्वर्या राय चाहेंगी तो जरूर चुनाव लड़ेंगी। हालांकि तेजप्रताप के खिलाफ एश्वर्या राय के मैदान में उतरने के एलान से वे बचते दिखे। कहा, पहले तेजप्रताप यादव को घोषणा तो करने दीजिए। राजद के पास कहने को कुछ भी नहीं है, प्रदेश जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि सालभर पढ़ाई करने वाला छात्र एक्सट्रा कॉपी लेकर भी लिखता है लेकिन नहीं पढ़ने वाले के लिए एक पेज भरना भी मुश्किल होता है। कहा कि बिहार में राजद का यही हाल है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने पिछले 15 साल में जो कुछ किया अपने कॉपी में लिखा, यहां तक की एक्स्ट्रा कॉपी लेकर लिखा और लोगों को बताया। पर, 1990 से लेकर 2005 राज करने वाली पार्टी राजद के पास कहने को कुछ नहीं है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here