बोले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को हाजीपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, बिहार कानून और व्यवस्था के मामले में एनडीए के शासन में काफी सुधरा है, और आरजेडी फिर सत्ता में लौटती है तो काश्मीर के आतंकवादी बिहार में पनाह लेने लगेंगे। देश के पीएम ने अतंकियो को विरियानी खिलाने के बदले उसके फन को कुचल दिया है। सेना काश्मीर में खोेज-खोज कर आतंकवादियो का सफया कर रहा है। नीतीश के शासन में आतंकियो को बिहार में धुसने की हिम्मत नही होती है, इसलिए सोच समझ कर ही वोट डाले, चूक हुई तो बिहार को संभाल पाना मुश्किल होगा।