आरजेडी विधायक संजय यादव का पत्ता साफ

0
476

उनके साथ चार विधायक भी छोड़ेंगे दल
सीटो के एलान होने के बाद आरजेडी के खिालाफ झंडा बुलंद करने वालोे ककी पहचान शुरु हो गई है, और प्रथम चरण में कराकाट केे आरजेडी विधायक संजय यादव के बदले वहा से किसी अन्य को आरजेडी ने चुनाव मैदान में उतारने का फैसला दिया है, टिकट कटने से नराज विधायक फिलहाल कुछ बातानेे से परहेेज कर रहे है, लेकिन बहुत जल्द वे चार और विधायको के साथ दल छोड़ने का एलान कर सकते है, संजय यादव ने पूछने पर संकेत दिए कि दल उनके साथ धोखा करेगी तो दल को चुनाव के समय भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here