बोेलेे जेडीयू नेता ललन सिंह
जेडीयू के वरिष्ठ नेता सह मंत्री ललन सिंह ने पटना में गुरुवार को आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा, आरजेडी में पुराने धरोहर का कोई सम्मान नही है, किसी भी दल में बड़े नेता का सुझाव मान्य होता है, लेकिन आरजेडी में सुझाव पर सम्मान के बदले अपमान कियाा जाता है, रधुवंश बाबू लालू जी के बुरे वख्त के साथी थे, पार्टी में उनका सम्मान होना चाहिए, लेकिन दल में उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया, अगर रधुवंश बाबू जेडीयू में आए तो उनका स्वागत है।