आरजेडी ने मैदान में उतारे कई दबंग चेहरे

0
702
rjd-flaag

खुफिया ने प्रशासन को किया सतर्क
बिहार में प्रथम चरण का चुनाव 28 को होना है, और मैदान में जैसे उम्मीदवार उतारे गए है, उसे देखते हुए लगता है कि समय रहते प्रशासन नही चेता तो चुनाव के समय बूथो पर कुछ भी हो सकता है, वैसे संभावित खतरो से खुफिया तंत्र बिहार प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा है, अधिकांश दलो ने प्रथम चरण के लिए अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए है, और आरजेडी से फिर बाहुबली और मोकामा के निर्दल विधायक अनंद सिंह ताठ ठोक के मैदान में उतर चुके है, इनके आरजेडी ने चुनाव मैदान में कई ऐेसे चेहरे दिए है, जिनके खौप से लोग कांपते है, अनंत सिंह पर कई हत्या, अपहरण और लूट के केस दर्ज है, बिहार में लोजपा के पूर्व सांसद रामा सिंह का खौप भी अनंत सिंह से कोई कम नही है, इनपर भी कई हत्या और अपहरण के केस है, आरजेडी ने रामा सिंह की पत्नी को वैशाली के महनार से चुनाव में उतरा है, विदित हो कि आरजेडी के दिवंगत नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री रधुवंश सिंह पार्टी में रामा सिंह के आगमन को लेकर इस्तीफा दिए थे, और तो और आरजेडी ने तत्कालीन डीएम के हत्या के आरोप में जेल में बंद बाहुबली आनंद मोहन सिंह के बेटे चेतन आनंद को शिवहर से टिकट दे दिया है, आनंद की पत्नी लवली आनंद भी आरजेेडी की सदस्यता ले ली है, रेप और कई मर्डर कांड के आरोपी राजबल्लभ यादव के पत्नी और सीवान के बाहुबली और कई लूट, हत्या और अपहरण कांड केे दोषी मो0 शहाबुद्दीन के पत्नी को भी आरजेडी ने चुनाव लड़ने के लिए टिकट दे दी है। वैस मुजपफरपुर में 16 विधानसभा क्षेेत्र है, यहा के लिए सभी गठबंधनो ने उम्मीदवार तो तय कर लिए है, लेकिन अधिकारिक तौर पे पत्ते नही खोले गए है, पत्ते खुलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here