आरजेडी ने नीतीश कुमार को दिया बड़ा ऑफ़र

0
821
tejwavi

बोले चौधरी सीएम पद आरजेडी को दे दे
अरुणाचल की घटना के बाद बिहार में बिजेपी और जेडीयू के रिश्ते ठीक नही है, राजनीतिक अस्थिरता को लेकर लगाए जा रहे कयास के बीच आरजेडी ने सीएम नीतीश कुमार को एक बड़ा ऑफर दिया है. नीतीश कुमार ये ऑफर पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर उदय नारायण चैधरी ने दिया है. सूचना के अनुसार, उदय नारायण चैधरी ने कहा है कि अगर नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना दें तो साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री पद के लिए विपक्षी पार्टियां उनका समर्थन कर सकती हैं. राजद के इस दलित नेता द्वारा दिए गए ऑफर से बिहार की सियासत और गरमा गई है. दरअसल, 3 दिन पहले बिहार में सियासी हलचल मच गई थी, जब जेडीयू की कमान नीतीश कुमार ने आरसीपी सिंह के हाथों में दे दी थी. ऐसे में अब इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार की एनडीए सरकार में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. हालांकि, दोनों दलों के नेताओं का यह दावा है कि बिहार की सरकार पूरी तरह से आपसी समन्वय से चल रही है और यह सरकार 5 साल भी पूरा करेगी. श्री चैधरी के इस ऑफर के साथ यह भी तय हो गया है कि राजद ने फिलहाल बिहार में सरकार के आने की उम्मीद नहीं छोड़ी है और वो नीतीश कुमार से शर्तों के आधार पर गठबंधन भी कर सकती है. दरअसल, बिहार में नीतीश कुमार पहले भी लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद से मिल चुके हैं और दोनों मिलकर सरकार भी चला चुके हैं, ऐसे में इस बार भी राजद उनको अपने पाले में लाने की कोशिश कर सकता है. नीतीश कुमार 2020 के चुनाव में पार्टी को मिली करारी हार के बाद भी बिहार के सीएम बने हैं, लेकिन वो कम समय के कार्यकाल में ही दो बार कह चुके हैं कि उनको इस बार बिहार का सीएम बनने का कोई मन नहीं था और वो भाजपा के दबाव के कारण ही सीएम बने है, वही राजद के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता रजनीकांत यादव. अधिवक्ता दिनेश राउत, विमलेश सिंह, अजय यादव और राहुल कुमार ने कहा, चैधरी जी के बातो में दम है, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिश्ट नारायण सिंह ने भी कहा, है कि बिजेपी ने अरुणाचल में जेडीयू को गहरा जख्म दिया है तो ऐसी हालत में नीतीश कुमार को आरजेडी से समझौता कर लेना चाहिए।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here