फैक्ट-चेकिंग पोर्टल ऑल्टन्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर विपक्षी दलों के नेता बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने भी बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. शायराना अंदाज में उन्होंने बीजेपी और केंद्र सरकार पर की आलोचना की है. स्टैंड बीथ जुबैर के साथ उन्होंने ट्वीट किया ‘ऐ आंख वालो इबरत हासिल करो, कोई जालिम कोई जाबिर हमेशा न रहा है न रहेगा. एक दिन उसको जरूर अपने आमाल का हिसाब देने अपने रब के रूबरू हाजिर होना है, तेजस्वी की तरफ से ट्टीट किए गए शायरी में कई शब्द उर्दू हैं. जिनका अर्थ अर्थ हम आपको बताने जा रहे हैं. इबरत का मतलब है शिक्षा या चेतावनी, जाबिर का हिंदी में अर्थ है अत्याचारी आमाल शब्द का अर्थ है अनुचित या निंदा का काम करने वाला. तेजस्वी की शायरी का हिंदी में अर्थ होता है ‘शिक्षा हासिल करो, कोई जालिम या अत्याचारी न हमेशा कभी रहा है और न रहेगा. लोगों को अपने कर्मों का हिसाब देने के लिए एक दिन भगवान के पास जरुर हाजिर होना होता है