बोले पूर्व सीएम जीतनराम मांझी
बिहार केे पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने पटना में रविवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, वसूली करना आरजेडी की पुरानी संस्कति है, पहले तो अधिकारियों से चंदे लिए गए, अब पार्टी के विधायक, एमएलसी से वसूले जा रहे है, आरजेडी ने चुनाव में जीते विधायक को प्रत्येक माह 10 हजार तो हारे नेताओ को 4-4 हजार देने को कहा है, पूर्व एमएलसी भी बख्से नही गए है, उन्हे भी पार्टी फंड में 4 हजार देने को कहा गया है, आरजेडी बिहार में अपराध बढ़ने की बात तो करता है, लेकिकन आरजेडी अपने नेताओ को सुधार ले तो बिहार में अपराध खत्म हो जाएगी। सरकार तो अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तो कर रही है, बड़े-बड़े अपराधी पकड़े भी गए है, लेकिन आरजेडी और महागठबंधन के लोग बदमाशो को शह दे रही है, चुनाव के समय तो पालतु गुंडो का एक न चली, अब उसे क्राईम के लिए सड़को पर छोड़ दिया गया है।