बोले संजय सिंह आरजेडी में सम्मान नही
आरजेडी को फिर एक औैर झटका लगा है, पूर्व केंद्रीय मंत्री रधुवंश प्रसाद सिंह ने चुनाव से पहले आरजेडी छोड़ने का एलान कर दिया है, फिलहाल वे पटना के एम्स में भर्ती है, लेकिन उन्होंने इस्तीफा देने के बाद यह नही बताया कि किस दल में जाएंगे। वैसे उनके पार्टी छोड़ने से पूर्व आरजेडी के कई बड़े नेता इस्तीफा दे चुके है, और सभी तेेजस्वी के गलत व्यवहार को लेेकर नाखुश थे, जेेडीयू के एक वरिष्ठ नेता संजय सिंह की माने तो आरजेडी में अभी खेल शुरु हुआ है, चुनाव का एलान तो होने दीजिए, कई और विधायक दल छोड़ेंगे। तेेजस्वी ने रधुवंश बाबू केे मुकाबले लोजपा से निकले रामा सिंह को खड़ा कर दिया है, उस समय तो रधुवंश बाबू सिर्फ उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिए थे, लेकिन उस समय भी राजद सुप्रीमो ने रधुवंश बाबू की इस्तीफेे को गंभाीरता से नही लिया।