आरजेडी को चुनाव आयोेग के फैसले का इंतजार

0
690
virendraaa

बोले आरजेडी विधायक भाई बीरेन्द्र
आरजेडी विधायक भाई बीरेन्द्र ने रविवार को पटना मेें पत्रकारो से बात करते हुए कहा कोरोना को लेकर बिहार केे हलात अच्छे नही है, लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए है, संक्रमण से बिहार मेें 515 से ज्यादा मौत हो चुकी है, आरजेडी ऐसी हलातो में चुनाव के पक्ष में नही है, आरजेडी अपनी बाते आयोग केेे समक्ष रख दी है, लेेकिन चुनाव कराने का कोई अंतिम फैसला आयोग को लेेना है, और आरजेडी आयोग के फैसले के बाद ही चुनाव के लिए कोई तैयारी करेगी। भाई बीरेन्द्र ने कहा चुनाव के लिए आयोग ने अभी तक कोई गाइडलाइन जारी नही की है, वही पर बैठे आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने साफ शब्दो मेें कहा उनकी पार्टी चुनाव आयोग के फैसले का इंतजार कर रही है। पार्टी की प्राथमिकता चुनाव नहीं है। कोराना और बाढ़ काल में जनता की परेशानी दूर करना है, उनके लोेग ऐसे लोगो की मदद के लिए काम कर रहे है, राजद अभी ऊहापोह में है। इलेक्ट्रोनिक माध्यमों के सहारे पार्टी नेता तेजस्वी यादव जिलाध्यक्षों से बात कर रहे हैं, लेकिन वह भी चुनाव पर कम और कोरोना व बाढ़ को लेकर ज्यादा। बावजूद सरकार की कमियों को जनता तक ले जाने के टिप्स तो दिये ही जाते हैं।

INAD1

बिहार में चुनाव हुए तो कांग्रेस दमखम से लड़ेगी
बोले इंका के प्रदेश अध्यक्ष एमएम झा
कांग्रेस के प्रदेेश अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने रविवार कोे पटना में पत्रकारो से कहा, सिर्फ एक गठबंधन छोड़ इस कोरोना काल में बिहार में कोई दल चुनाव नही चाह रहा है, अगर ऐसी हलातो में आयोग चुनाव का एलान कर देती है तो महागठबंधन पुरे दम के साथ चुनाव मैदान में उतरेगा। चुनाव के लिए कांग्र्रेस ने ससंगठन स्तर पर पुरी तैेयारी कर ली है, डॉ. झा ने कहा, कांग्रेस चुनाव विरोधी नहीं है। मौजूदा हालात में जनता की सुरक्षा को लेकर्र सिर्फ ंिचंता है। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा होने तक सहयोगी दलों संग सीट बंटवारा भी हो जाएगा। विदित है कि कांग्रेस सहित महागठबंधन में शामिल दल कोरोना और बाढ़ का हवाला देकर चुनाव टालने की मांग करते रहे हैं। मगर अंदर ही अंदर चुनावी तैयारियां भी चल रही हैं। जहां तक कांग्रेस का सवाल है तो फिलहाल सांगठनिक स्तर पर पार्टी चुनावी तैयारी में लगी है। सीट बंटवारे को लेकर कोई फैसला न होने के कारण पार्टी में अभी ऊहापोह की स्थिति है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here