आरजेडी खेमे में मचा भगदड़
बिहार के डिप्टी सीएम तार किशोर से पटना में मंगलवार को आरजेडी के 3 विधायक मिले। तीनो विधायक के मिलने के बाद आरजेडी खेमे में भूचाल आ गए है, इस बात की पुष्टि करते हुए डिप्टी सीएम तार किशोर ने कहा, आरजेडी के तीनो विधायक उनके पुराने मित्र है, तीनो उनसे मिले है, पाला बदलने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा राजनीति में कुछ भी संभव है, वही आरजेडी विधायक प्रो0 चंद्रशेखर यादव ने कहा, डिप्टी सीएम पुराने दोस्त है, उनसे क्षेत्र के कुछ काम को लेकर तीनो विधायक मिलने गए थे, जिसको जो कयास लगाना है, लगाए कोई फर्क नही पड़ने वाला है।