आरजेडी के पोस्टर में नीतीश होंगे अगले  पीएम कैंडिडेट

0
663
nitishpunam

पोस्‍टर में गिनाएं गए केंद्र की कई खामिया

अभी लोकसभा चुनाव होने में दिल्‍ली दूर है, लेकिन बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्‍ली सीएम से से मिलकर बिहार लौटने के बाद आरजेडी के लोग मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे है, हालांकि बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार कई वार पत्रकारो के समक्ष कह चुके है कि वे प्रधानमंत्री के कैडिडेट नही है, वही दूसरी आरजेडी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना प्रधानमंत्री कैंडिडेट घोषित कर दिया है। इसे लेकर आज आरजेडी दफ्तर के बाहर एक पोस्टर लगाया गया। जिसमें यह साफ तौर पर लिखा गया “2024 में प्रधानमंत्री नितीशे कुमार है“। इतना ही नहीं इस पोस्टर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की खामियां भी गिनाई गई। साथ ही इस पोस्टर में तमाम विपक्षी नेताओं की तस्वीर लगाई गई, जिसमें राहुल गांधी की भी तस्वीर शामिल हैं। पोस्टर के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट घोषित किया गया। इससे पहले जगदानंद सिंह भी प्रधानमंत्री कैंडिडेट के रूप में नीतीश कुमार का नाम आगे करते रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान भी यह बात कही- ‘देश के लेवल पर चाहे जो भी पीएम कैंडिडेट हो, लेकिन आरजेडी के तरफ से प्रधानमंत्री कैंडिडेट के चेहरे के रूप में हमेशा नीतीश कुमार रहेंगे।’ वही दूसरी आरजेडी अधिवक्‍ता प्रकोष्‍ठ के प्रदेश महसचिव सह वरीय अधिवक्‍ता रजनीकांत यादव से इस सबंध में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, नीतीश कुमार अगर प्रधानमंत्री के उम्‍मीदवार होते है तो इसमें हर्ज क्‍या है, केंद्र में वे कई विभाग के मंत्री रह चुके है, केंद्र सरकार चलाने में उन्‍हें कोई दिक्‍कत नही होगी,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here