आरजेडी के पूर्व नेता शक्ति को मारी गोली, मौत

0
490

तेज और तेजस्वी खिलाफ एफआईआर
अपराधियों ने सोमवार को दिन दहाड़े पूर्णिया में आरजेडी के पूर्व एससी/एसटी मोर्चा के प्रदेश सचिव शक्ति मलिक को घर में धुसकर गोली मार कर हत्या कर दी, शक्ति की पत्नी खुशबु ने हत्या कराने का आरोप राजद सुप्रीमो लालू के दोनो लाल तेज प्रताप और तेजस्वी यादव पर लगाई है, खुशबु नेे वहा के थानेे में तेजप्रताप, तेजस्वी समेत चार केे बिरुद्ध केस दर्ज कराई हैे, पत्नी खुशबु ने बताया कि उनके पति रानीगंज क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहते थे, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव उनके पति से टिकट के बदले 50 लाख मांगी तो उनके पति देने से इंकार कर दिया। इस खेल में एक केंद्रीय मंत्री के दमाद का भी हाथ है, खुशबु ने कहा, उनके पति अपनी हत्या का आशंका जताया था, और पुलिस से सुरक्षा मांगी थी, लेकिन सुरक्षा नही मिला।

जल्द होगी दाषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
पूर्णिया के पुलिस कप्तान ने कहा, हत्यारे जो कोई भी है, उसे बख्सा नही जाएगा। हत्यारो के खिलाफ जल्द कार्रवाई होगी। मृतक आरजेडी के पूर्व नेता दलित समाज से आते हैे, मृतक पत्नी ने हत्या कराने का आरोप आरजेडी दो बड़े नेता पर लगाई है, और इस मामलेमें एक केेंद्रीय मंत्री के दमाद अनिल साधु पर भी गंभीर आरोप है, पहले पुलिस सभी आरोपियो से पूछताछ करेगी। डीएसपी और थानेदार को वहा का सीसीटीवी फूटेज को खंगालने का आदेश दिए गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here