आरजेडी का तेल के बढ़ते दाम के खिलाफ प्रदर्शन

0
1141
tej

तेजप्रताप और तेजस्वी उतरे सड़क पर
चुनाव में होने में अभी दो महीने और है, लेकिन उसके पहले सत्ता और विपक्ष दोनो एक दूसरे के खिलाफ मुखर हो गए, केंद्र सरकार ने पेटोल और डीजल का दाम बढ़ा दिए है, और बढ़े कीमत पर नीतीश सरकार खामोश है, जिसके खिलाफ गुरुवार काो राजद सुप्रीमो लालू यादव के दोनो पुत्र तेजप्रताप और तेजस्वी यादव मोर्चा खोलते हुए सड़को पर उतरे। पहले दोनो हजारो समर्थको के साथ घर से सायकल पर निकले, उनके साथ समर्थक भी चल रहे थे, जो नीतीश सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे, भीड इतनी थी कि सरकार के जो गाइड लाइन दिए गए है सोसल डिस्टेंटिंग का पालन करने का, उसका भी अनुपालन नही हो रहा था, तेजस्वी यादव ने प्रर्दशन के दौरान पत्रकारो से कहा, एक तो किसान को खेती के लिए डीजल नही मिल रहे है, और उपर से केंद्र सरकार पेटोल से ज्यादा महंगा कर दी डीजल। चाचा काा शासन किए 15 साल हो गए, लेकिन मंहगाई चरम पर है, उनके राज में कई लोग नौकरी करते हुए भूखे मर रहे है, राजद के वरिष्ठ नेता रजनीकांत यादव ने कहा, सुशासन बाबू को इसवार के चुनाव में जाना तय है, चुनाव के अंतिम में घोषाणा पे घोषणा किए जाा रहे है, सुशासन बाबू 15 सालो से क्या कर रहे थे।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here