बोले आरजेडी के वरिष्ठ नेता मृत्युंजय
आरजेडी के वरिष्ठ नेता मृत्युंजय तिवारी ने पटना में सोमवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, केंद्र में कांग्रेस बड़ी पार्टी है तो बिहार में आरजेेडी। पार्टी ने कांग्रेस को 58 सीटो का आॅफर दिया है, अगर इसपर कांग्रेस नही मानी तो अकेले चुनाव मैदान में जाने के लिए स्वतंत्र है, एक सवाल पर उन्होंने कहा, कांग्रेस बिहार में कई वार अकेलेे चुनाव लड़ चुकी है, लेकिन परिणाम सबके सामने है, विधानसभा में कांग्रेस के पास आज कुछ सीटे है, वह आरजेडी का देन है। पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा के सवाल पर उन्होंने कहा, उन्हें भी सीटो के मामले में स्पष्ट कर दिया गया है, वे भी कही जाने के लिए स्वतंत्र है।