आयोग प्रचार पर कभी जारी कर सकता दिशा-निर्देेश

0
635
election-commision

कोरोना संकट के मध्येनजर भारत के निर्वाचन आयोग चुनाव के प्रचार के लिए दिशा-निर्देश जारी कर सकता है। चुनाव समिति ने कहा है कि राजनीतिक दलों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर प्रस्तावित दिशा-निर्देशों को तैयार किया जाएगा। अधिकारियों ने लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए कहा है, ताकि नोबेल कोरोना वायरस के प्रसार की जांच हो सके।आयोग ने इस संबध में सभी पार्टियों से सुझाव मांगे थे, हालांकि आयोग को भेजे गए सुझाव में राजद और माकपा ने विधानसभा चुनावों में ऑनलाइन चुनाव प्रचार की अवधारणा का विरोध किया है। इससे पहले भी, जुलाई में आयोग को सौंपे गए एक ज्ञापन में नौ विपक्षी दलों ने बिहार में भाजपा द्वारा शुरू किए गए डिजिटल अभियान पर सवाल उठाए गए थे, सभी नौ दलो ने सामान्य तरीके से चुनाव आयोजित कराने की मांग की। यह पूछे जाने पर कि क्या दिशा-निर्देश में डिजिटल और जमीनी अभियान का मिश्रण रखा जाएगा, एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दस्तावेज तैयार करते समय सभी कारकों को ध्यान में रखा जाएगा।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here