सभी ने नही दिए खर्चो का व्योरा
बिहार में प्रथम चरण का चुनाव 28 को होना है, अभी तक किसी दल ने प्रत्याशियों का चयन नही किया है, लेकिन प्रथम चरण के लिए नमांकन शुरु है, अभी तक 90 से ज्यादा प्रत्याशियोें ने पर्चा भरे है, जिसमें 27 प्रत्याशियों ने खर्च का व्योरा नही दिया है, निर्वाचन आयोग ने सभी ऐसे प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है, आयोग ने सभी डीएम को ऐसे प्रत्याशियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।