आयोग ने की विधान परिषद उपचुनाव की घोषणा

0
352
vidhan-parishad

15 सितंबर को जारी होगी अधिसूचना

INAD1

जदयू के तनवीर अख्‍तर के निधन के बाद बिहार विधान परिषद की एक सीट खाली हो गई है, आयोग ने इस एक सीट के लिए उपचुनाव की तिथि की गुरुवार को घोषणा कर दी है, इसके लिए चार अक्टूबर को चुनाव होगा। वहीं 15 सितंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी।  विधान परिषद की इस सीट की अवधि 21 जुलाई 2022 तक है।  चुनाव आयोग ने विधानपरिषद की एक सीट के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कोरोना के कारण खाली हुई सीट पर चुनाव नहीं हो पा रहा था। अब 15 सितंबर को इसके लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। वहीं नामांकन करने के लिए 22 सितंबर तक का समय रहेगा। नाम वापसी के लिए अंतिम तारीख 27 सितंबर तक है। एक सीट के लिए होने उपचुनाव के लिए चार अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग और उसी दिन शाम 5:00 बजे मतों की गिनती की जाएगी। गौरतलब है कि जनता दल यूनाइडेड (जदयू) के तनवीर अख्तर के निधन से खाली हुई सीट पर उपचुनाव कराए जाएंगे। तनवीर अख्तर का निधन इसी साल नौ मई को हो गया था। बता दें कि चुनाव आयोग ने गुरुवार को पांच राज्यों की छह राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तिथि की घोषणा की है। पश्चिम बंगाल, असम, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की एक-एक और तमिलनाडु की दो राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी। बता दें कि पांच सीटें सदस्यों के इस्तीफे से खाली हुई हैं जबकि एक कांग्रेस के नेता के निधन से खाली हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here