तो बिहार में पहुंचा आंकड़ा 94 हजार पार
मुंबई, दिल्ली, यूपी और गुजरात के बाद कोरोना बिहार में रंग दिखाना शुरु कर दिया है, टेस्ट के बाद अररिया के मंडल करा में एक साथ 224 से ज्यादा कैदी पाॅजेटिव पाए गए है, इस सूचना के बाद वहा के जेल अधिकारियों और कैदियो में हड़कंप है, वहा के डीएम ने जेल अधीक्षक को सभी अधिकारियों और कैदियो को तत्काल टेस्ट कराने का आदेश दिए है, बदरा बरने के बाद बिहार में कोरोना रौद्र रुप धाारण कर चुका है, रोज तीन हजार से ज्यादा लोग पाॅजेटिव निकल रहे है, फिर 24 घंटे 3906 नए केस ैसामने आए है, और बिहार में कोरोना का मरीजो के आंकड़े हो गए 94 हजार 459। एक तरफ लोग कोरोना की प्रहार से बेहाल है और वही दूसरी ओर चुनाव आयोग ने बिहार में विधान सभा चुनाव तय समय पर कराने का एलान कर चुके है, आयोग के इस बयान पर जप के अध्यक्ष पप्पु यादव ने कहा, कोरोना को लेकर बिहार के हलात काफी खराब है, अक्टूबर या नवम्बर में चुनाव हुआ तो काफी लोगो की जाने जा सकती है, केंद्र सरकार ने कोरोना के लिए वैक्सीन नही निकाली है, चुनाव आयोग को इस समस्या को समझना होगा। अगर आयोग नही सुनी तो इस मामले को बहुत जल्द हाईकोर्ट ले जाएंगे।