बोले तेजप्रताप ने उनसे की बदसलूकी
समस्तीपुर जिले के युवा राजद जिला अध्यक्ष अमरेश राय ने सोेमवार को लालू के बड़े लाल तेजप्रताप के व्यवहार से क्षुब्ध होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा, हसनपुर से चुनाव लड़ रहे तेज प्रताप के व्यवहार से क्षुब्ध होकर उन्होंने इस्तीफा दिया है। मंगलगढ़ में तेजस्वी यादव की सभा में शामिल होने वे गये थे, जहां उन्हें देखते ही तेज प्रताप ने उन पर गाली देने का आरोप लगाया। जिसका प्रतिवाद करते हुए उन्होंने कहा कि यह झूठा आरोप है। तेज प्रताप बात पर अड़े रहे। इसके बाद मैंने इस्तीफा दिया है। वे चुपचाप सभा से निकल आये और पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले लालू प्रसाद के बड़े बेटे और हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी तेजप्रताप यादव मंगलगढ़ मैदान में घोड़े पर चढ़ गए और मैदान में चक्कर लगा कर उतर गये। इससे पहले भी तेजप्रताप हसनपुर में प्रचार-प्रसार के दौरान टैक्टर से खेत जुताई, चारा कटाई भी कर चुके हैं। इसके अलावा खेल के मैदान में तेजप्रताप ने क्रिकेट भी खेला है।