मुंबई के नानावटी अस्पताल में हुए भर्ती
महानायक अमिताभ बच्चन और उनके पुत्र अभिषंेक कोरोना पाॅजेटिव निकल गए, जया बच्चन और एश्वर्या की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, रविवार को आएगी अराध्या की रिपोेर्ट। बाप और बेटे दोनो मुंबई के लालावटी अस्पताल में भर्ती है, उन्होंने यह सूचना अपने ट्विटर पर दी।ं वहा के डाॅक्टरो ने बताया कि दोनो का आॅक्सीजन लेबल समान्य है। उनके घर का नौकर, चालक का भी टेस्ट किया गया है, रिपोर्ट नही आए है।