बोले बिहार के सीएम नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को अचानक सीआईडी और बीएमपी मुख्यालय पहुंचे, उन्हें वहा अचानक देख अधिकारियों में हड़कंप मच गए, सीएम वहा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए कानून और व्यवस्था में सुधार लाने के लिए कई आदेश दिए, सीएम बैठक खत्म होने के बाद पत्रकारो से बात करते हुए कहा, चाहे कोई अपराधी हो क्राईम करने के बाद वह बच नही सकता है, बिहार के पुलिस महानिदेशक को लापरवाह पुलिस कर्मियो को चिन्हित करने का आदेश दिए गए है, लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। अपराध नियंत्रण के लिए बहुत जल्द मैन पावर बढ़ाए जाएंगे। सरकार ककी पहली प्राथमिकता अपराध नियंत्रण करना है, इसके लिए पुलिस को सारे संशाधन जल्द मुहैया करायी जाएगी। अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस के कार्यो को दो भगो में बांट दिए गए है, एक के जिम्मे लाॅ एंड आॅर्डर तो दूसरे के जिम्मे अनुसंधान होगा। कोई एक दूसरे के कार्यो में दखल नही देंगा।
सीएम वहा से सीधे पहुंचे एनएमसीएच
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वहा से सीधे पहुंचे पटना के एनएमसीएच अस्पताल। और वहा पहुंचने के बाद स्टेट वैक्सीन स्ओरेज का निरीक्षण किए, उनके साथ राज्य स्थास्थ मंत्री मंगल पांडे और स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव भी थे। सीएम ने वहा मौजूद अधिकारियों से जाना वैक्सीन रखने की हाल। मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि इस स्टोरेज में सुरक्षित तरीके से 21 लाख वैक्सीन रखने की व्यवस्था की गयी है, अधिकारियों को चैकस रहने का आदेश दिए गए है।