अपराधी किस्म के प्रत्याशियों का मुश्किले बढ़ी

0
697
bihar

आयोग ने लिखे 150 दलो के प्रमुख को
बिहार में विधान सभा चुनाव होना है, और उसके पहले आयोग ने दागियो पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है, आयोग ने ऐसे किसी उम्मीदवार को चुनाव में उतारने से पहले दलो को कारण बताने को कहा है, आयोग ने इसके लिए 150 दलो के प्रमुख को पत्र लिखा है, कई ऐसे लोग उम्मीदवार हो जाते है, जिनकी छवि दागदार होते है। आयोग के इस फैसले से ऐसे दागी प्रत्याशियों का होश उड़ गए है, जो चुनाव में खड़ा होना चाह रहे थे, भाजपा विधायक नीतीन नवीन और जेडीयू प्रवक्ता राजीव ने आयोग के इस फैेसले का स्वागत करते हुए कहा, राजनीति का तोे सुद्वीकरण होना ही चााहिए, आयोग का यह कदम देशहित में है। कांग्रेस और आरजेडी ने भी आयोग के इस फैसले का स्वागत किया है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here