दुध लेने निकली थी धर से बाहर
बिहार के मुंगेर में अपराधियों ने महिला बैंककर्मी को गोली मार दी। घटना जिले के असरगंज थाना क्षेत्र के पुरानी हॉट रोड जलालाबाद में बुधवार की देर शाम की है। गोली लगने से महिला बैंक कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी महिला को इलाज के लिए असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक चिकित्सा कर बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर भेज दिया। जख्मी महिला की पहचान जमालपुर रामपुर कॉलोनी की राम नरेश शर्मा की बेटी सह असरगंज जलालाबाद बंधन बैंक कर्मी 25 वर्षीय मोनिका कुमारी के रूप में हुई है। बैंक कर्मी मोनिका कुमारी अपने असरगंज जलालाबाद स्थित महेंद्र दास के आवास से दूध लाने बाहर निकली थी। जहां पहले से घात लगाए मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर फरार हो गया। गोली मोनिका के दाहिने हाथ में लगी है। इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि एक गोली दाहिने हाथ के ऊपर लगी है। घटना की सूचना पर असरगंज थाना अध्यक्ष स्वयं प्रभा तथा एएसआई अविनाश चैधरी घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं।