अपराधियों ने छपरा में सद्दाम को मारी गोली, मौत

0
533

आक्रोशितो ने आग लगाई पुलिस गाड़ी में
अपराधियों ने छपरा शहर के वार्ड सदस्य और भावी मुखिया के दावेदार सद्ाम हुसैन को मंगलवार की देर रात गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया, हत्या के बाद बुधवार को जमकर बवाल हुआ। मृतक बनियापुर थाना क्षेत्र के हंसराजपुर के रहने वाले थे, हुसैन मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ने की एलान कर रखा था, जो उसके लिए काल हो गया, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। आक्रोशित भीड़ ने जलालपुर पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी। इसके अलावा मौके पर पहुंची डीएसपी की गाड़ी को भी पलट दिया। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई है। सूचना के अनुसार बनियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के भुसाव के वर्तमान वार्ड सदस्य सद्दाम हुसैन को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि सद्दाम हंसराजपुर गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। रात साढ़े दस बजे के लगभग परिजनों को सूचना मिली कि सद्दाम की बाइक सड़क किनारे पड़ी हुई है, जो कि मृतक के घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर थी। सुबह 5 बजे के लगभग बाइक जहां पर मिली थी, उससे कुछ ही दूरी पर गेहूं के खेत से युवक का शव बरामद किया गया है। युवक को 3 गोली मारी गई है। घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोग काफी संख्या में इकट्ठा हो गए। बताया जाता है कि सद्दाम इस बार मुखिया का चुनाव लड़ने वाला था। पुलिस इस घटना को राजनीतिक रंजिश से भी जोड़कर देख रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here