अकाश से बरसे रहे आफत, 21 मौत

0
733
thunder

फिर मौसम विभाग ने दी चेतावनी
बिहार सेे कुदरत भी नाराज है, ठनका गिरने से पहले भी 95 से अधिक लोग असमय काल के गाल में समा गए थे, फिर बिहार में 24 घंटे के अंदर ठनका गिरने से 21 लोग मौत के मूंह में चले गए, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबधित जिले के डीएम को ठनका से मरने वाले परिवार को चार-चार देने का आदेश दिए है, ठनका गिरने से सर्वाधिक समस्तीपुर में 8, पटना के दुल्हिन बजार में 5, मोतिहारी में 4, शिवहर में 2, और कटिहार में 2 लोेग कालकलवित हो गए, एक तरफ बिहार के लोग कोरोना संक्रमण से जुझ रहे है तो दूसरी ओर अकाश से आफत बरस रहे है, और मौसम विभाग ने गुरुवार को 24 घंटे के अंदर मुजपफरपुर, सहरसा, भागलपुर समेत 13 जिले में फिर भारी बारिस और ब्रजपात की चेतवनी दी है, बिहार के आपदा विभाग ने इस दौरान लोगो को घरो से बाहर न निकलने की सलाह दी है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here